भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानि बुधवार, 28 जनवरी को ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 PM बजे से शुरू होगा लेकिन भारतीय टीम इस मुकाबले से पहले अभ्यास के साथ-साथ भक्ति के रंग में भी रंगी हुई नजर आई।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20I से पहले कोच गौतम गंभीर, कप्तान सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और सपोर्ट स्टाफ ने विशाखापत्तनम के नरसिम्हा मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। टीम इंडिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सभी सदस्य सादगी और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
टीम इंडिया का ये रवैया नया नहीं है। चाहे देश हो या विदेश, खिलाड़ी अक्सर मैच से पहले मंदिर, गुरुद्वारे या अन्य धार्मिक स्थलों पर जाकर दुआ करते दिख जाते हैं। विशाखापत्तनम में ये दौरा ऐसे समय पर हुआ है जब भारत सीरीज़ में मज़बूत स्थिति में है और क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में खिलाड़ियों का ये कदम साफ दिखाता है कि टीम किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहती और हर पहलू से खुद को तैयार रख रही है।
Also Read: LIVE Cricket Score
फैंस ने भी इस पल को काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की इस विनम्रता और संस्कारों की तारीफ की। कई लोगों ने लिखा कि यही चीज़ भारतीय टीम को बाकी टीमों से अलग बनाती है जहां आत्मविश्वास के साथ ज़मीन से जुड़ाव भी कायम रहता है। अब सबकी निगाहें मैदान पर होंगी, जहां टीम इंडिया एक और दमदार प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी।