आईपीएल को टक्कर देने आ रहा है एक और लीग
नोएडा, 15 अगस्त (CRICKETNMORE): उत्तर प्रदेश में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग स्पोर्ट (यूपीपीएलएस) टी-20 क्रिकेट लीग की शुरुआत की जा रही है। इसकी घोषणा लीग के आयोजकों ने सोमवार को की। इस मौके पर लीग का लोगो और वेबसाइट भी लांच की गई।
लांच के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यूपीपीएलएस की चेयरमैन पूनम एस शेरा, फिल्म अभिनेता सन्नी सचदेवा सहित यूपी रणजी टीम के कुछ क्रिकेट खिलाड़ी भी उपस्थित थे। OMG: इस तेज गेंदबाज के भाई ने रियो ओलंपिक में किया ऐसा कमाल कि पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हुआ हैरान।
इस अवसर पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यूपीपीएलएस की चेयरमैन पूनम ने कहा, "उत्तर प्रदेश प्राइम लीग स्पोर्ट पूरी यूपी में पहली ऐसी टी-20 क्रिकेट लीग है, जिसमें नौजवानों को क्रिकेट के प्रति अपने जुनून व प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा और आगे चलकर इस किकेट लीग के द्वारा यूपी की तरफ से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलने का मौका मिलेगा।"
पूनम ने बताया, "हम लखनऊ, इलाहाबाद, बरेली, कानपुर, आगरा, मेरठ व नोएडा के क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे और वहां खेलने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा के आधार पर उनका चयन किया जाएगा, क्योंकि कुछ लोग इस क्षेत्र में काफी कुशल होते हैं, लेकिन कमजोर वर्ग के होने के कारण अपनी प्रतिभा दिखा नहीं पाते हैं। हम ऐसे युवा खिलाड़ियों का चयन करके उनको आगे बढ़ाएंगे।"