CPL 2020 के फाइनल में आज ‘वीर-जारा’ की टीम की टक्कर, कौन बनेगा चैंपियन
कैरेबियन प्रीमियर लीग का 8वां सीजन अपने आखिरी चरण में है। 10 सितंबर(गुरुवार) को ब्रायन लारा स्टेडियम में कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली त्रिनबागो नाईट राइडर्स(टीकेआर) तथा डैरेन सैमी की अगुवाई वाली सेंट लूसिया जॉक्स की टीम के बीच सीपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
एक दिलचस्प बात ये है की जिन दो टीमों ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है उसके मालिक भारतीय है। एक तरफ जहां त्रिनबागो नाइट राइडर्स का मालिकाना हक मशहूर भारतीय सुपरस्टार शाहरुख खान के पास है तो वहीं सेंट लूसिया जॉक्स की टीम की मालकिन बेहतरीन भारतीय एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हैं।
दोनों टीम के बीच की इस मुकाबले को वीर औऱ राजा का मुकाबला कहा जा रहा है। बता दें कि 2004 में आई हिट फिल्म में शाहरुख ने वीर और प्रीति ने जारा का किरदान निभाया था।
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन शनादार रहा है। टीकेआर की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अपराजित रही है। टीम ने लीग मैचों में 11 में 11 मुकाबले जीते है और सेमीफाइनल में उन्होंने जमैका तलावाहस को 9 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।
दूसरी तरफ सेंट लूसिया जॉक्स ने एक टीम के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। जॉक्स की टीम में ज्यादा बड़े स्टार खिलाड़ी नहीं था लेकिन उन्होंने एकजुट होकर पहली बार सीपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। जॉक्स की टीम को लीग मैच में 10 में से 6 मुकाबले में जीत मिली है। सेमीफाइनल मुकाबले में जॉक्स की टीम का सामना गुयाना अमेजोन वॉरियर्स से था जहां उन्होंने अपने गेंदबाजी के दमदार प्रदर्शन के बाद मैच को 10 विकेटों से अपना नाम किया और पहली बार फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
अपने- अपने टीम के शानदार प्रदर्शन से शाहरुख खान और प्रीति जिंटा बेहद खुश होंगे और वो चाहेंगे कि फाइनल मुकाबले में उनकी टीम यादगार प्रदर्शन करे और ट्रॉफी अपने नाम करे।
बता दें कि Cricketnmore.Com सीपीएल 2020 में सेंट लूसिया जॉक्स का एसोसिएट स्पॉंसर है