'वेंकटेश अय्यर..', IPL 2026 Auction में इन 3 तगड़े खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है RCB
आईपीएल 2025 में पहली बार खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब IPL 2026 मिनी ऑक्शन की तैयारी में जुट चुकी है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले इस ऑक्शन में RCB के पास 16.4 करोड़ रुपये का पर्स और 8 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। टीम मैनेजमेंट किसी बड़े बदलाव के बजाय स्क्वॉड को संतुलित रखने के इरादे से उतरेगी।
RCB ने विराट कोहली, कप्तान रजत पाटीदार, फिल साल्ट, जोश हेज़लवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर एक मजबूत कोर तैयार रखा है। ऐसे में फ्रेंचाइज़ी की नजर मिडिल ऑर्डर बैटिंग और गेंदबाजी में बैकअप विकल्पों पर हो सकती है।
वेंकटेश अय्यर
RCB को एक ऐसे भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ की तलाश है जो आक्रामक भी हो और पारी को संभाल भी सके। भारतीय बल्लेबाज ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर इस रोल में फिट बैठते हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज़ नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम की बड़ी समस्या हल कर सकता है। IPL में 62 मैचों में 1468 रन और 12 अर्धशतक उनके अनुभव को दर्शाते हैं।
जेराल्ड कोएट्ज़ी
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के रिलीज करने के बाद RCB को विदेशी तेज़ गेंदबाज के रूप में एक मजबूत बैकअप चाहिए। ऐसे में साउथ अफ्रीका के ही खिलाड़ी जेराल्ड कोएट्ज़ी युवा हैं, तेज़ गेंद फेंकते हैं और पहले IPL में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। सीमित बजट में यह खिलाड़ी RCB के लिए समझदारी भरा विकल्प हो सकता है।
मुस्ताफिजुर रहमान
डेथ ओवर्स में RCB लंबे समय से एक भरोसेमंद गेंदबाज की तलाश में रही है। बांग्लादेश के स्टार तेंज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान अपनी स्लोअर गेंदों और कटर के लिए जाने जाते हैं। IPL में 60 मैचों में 65 विकेट उनके अनुभव और उपयोगिता को साबित करते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2026 मिनी ऑक्शन में RCB किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताती है और क्या ये नाम टीम को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाने में मदद कर पाते हैं या नहीं।