मुम्बई, 5 फरवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को हराकर रिकार्ड चौथी बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को स्वदेश पहुंची। न्यूजीलैंड से यहां पहुंची टीम का छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भव्य स्वागत किया गया।
Advertisement
मुम्बई क्रिकेट संघ के सीनियर अधिकारियों ने पृथ्वी सॉ की कप्तानी वाली इस टीम की अगवानी की।राहुल द्रविड़ की देखरेख में विश्व कप जीतने वाली यह टीम तीन बजे दोपहर को यहां पहुंची।
क्रिकेट प्रशंसकों में खिलाड़ियों का जोश के साथ स्वागत किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता था।
India U-19 team returns, gets heroic welcome at the Mumbai Airport #ITVideo
— India Today (@IndiaToday) February 5, 2018
More videos: https://t.co/Nounxo6IKQ pic.twitter.com/nOIzLyji60