VIDEO: T 10 में शाहिद अफरीदी का धमाका, केवल 17 गेंद पर बना दिए इतने सारे रन

Updated: Sun, Dec 02 2018 12:26 IST
Twitter

2 दिसंबर। टी-10 क्रिकेट लीग में शाहिद अफरीदी ने आखिरकार अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाकर हर किसी का दिल जीत लिया। टी-10 क्रिकेट लीग के 25वें मैच में नॉथर्न वॉरियर्स के खिलाफ शाहिद अफरीदी ने अपनी बल्लेबाजी से धमाका करते हुए केवल 17 गेंद पर 59 रन की तूफानी पारी खेली। स्कोरकार्ड

अपनी पारी में शाहिद अफरीदी ने 3 चौके और 7 छक्के जमाने का कमाल कर दिखाया। इतना ही नहीं बवहाब रियाज की एक ओवर में शाहिद अफरीदी ने लगातार 4 गेंद पर 4 छक्का जमाकर फैन्स को झुमने पर मजबूर कर दिया।

गौरतलब है कि अफरीदी पख्तून टीम के कप्तान है। इस मैच में अफरीदी ने केवल 14 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया। पख्तून की टीम ने बड़े आसानी के साथ नॉथर्न वॉरियर्स की टीम को 13 रन से हरा दिया। स्कोरकार्ड

शाहिद अफरीदी को उनके शानदार धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। आपको बता दें कि दोनों ही टीम पहले ही टी-10 क्रिकेट लीग के फाइनल में पहुंच चुकी है।  फाइनल मैच आज रात यानि 2 दिसंबर को खेला जाना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें