मैदान पर वापसी कर रोहित शर्मा ने किया ऐसा जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी..

Updated: Sat, Mar 04 2017 20:59 IST

4 मार्च, चेन्नई (CRICKETNMORE)। विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप सी के मैच में मुंबई की टीम ने आंध्र प्रदेश को 43 रन से हरा दिया। आज का मैच खासकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास था। एक और जहां रोहित शर्मा काफी समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेस रही थी।

विजय हजारे टूर्नामेंट में आज सबकी निगाहें हिट मैन रोहित शर्मा पर जमी हुई थी। इससे पहले आंध्र प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद मुंबई की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 231 रन बनानें में सफल रही।  इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने वनडे क्रिकेट में रचा रिकॉर्डतोड़ कारनामा, पहले खिलाडी बने

आगे क्लिक करके जाने रोहित शर्मा ने आजके मैच में जो किया जिसकी कल्पना किसी फैन्स ने नहीं की होगी..

 

 

मंबई के तरफ से कप्तान आदित्य तारे ने सबसे ज्यादा 77 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर सिद्धेश लेड ने 55 रन बनाए। इसके अलावा शिवम दुबे ने 41 रन की पारी खेली।

हालांकि क्रिकेट फैन्स रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने को लेकर उत्सुक थे लेकिन गिरिनाथ रेड्डी ने हिट मैन को आउट कर क्रिकेट फैन्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। रोहित शर्मा केवल 16 रन बना पाए लेकिन मैदान पर वापसी कर अपनी छोटी पारी में शर्मा ने 2 चौके जड़े। VIDEO: रहाणे ने छोड़ा कैच तो कोहली ने किया माफ वहीं रहाणे की वाइफ की निकली हंसी..

मुंबई के 231 रन क जबाव में आंध्र प्रदेश की टीम 188 रन पर ऑल आउट हो गई। आंध्र प्रदेश के तरफ से श्रीकर भरत ने 64 रन की पारी खेली। मुंबई के तरफ से सबस ज्यादा विकेट शिवम दुबे ने 3 विकेट चटकाए तो साथ ही धवल कुलकर्णी को 2 विकेट मिला।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें