विजय हजारे ट्रॉफी : मुंबई ने गोवा को सात विकेट से हरा दिया, यह खिलाड़ी बना मैच का हीरो

Updated: Tue, Oct 02 2018 18:51 IST
Twitter

2 अक्टूबर। अखिल हर्वाडकर के शानदार 108 रन की मदद से मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-ए मैच में मंगलवार को गोवा को सात विकेट से हरा दिया। मुंबई ने पहले गेंदबाजी करते हुए गोवा को 49.5 ओवर में 186 रन पर रोक दिया और फिर 35.3 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन बनाकर मैच जीत लिया।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

हर्वाडकर ने 112 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा जय गोकुल बिस्टा ने 32 और सिद्धेश लाड ने 26 रन बनाए। गोवा के लिए कृष्णा दास ने दो और अमूल्य पांडरेकर ने एक विकेट लिए। 

इससे पहले, गोवा की टीम 49.5 ओवर में 186 रन ही बना सकी। गोवा के लिए सुयास प्रभुदेसाई ने 52, अमित वर्मा ने 49 और कीनन वाज ने 29 रन बनाए। मुंबई की तरफ से धवल कुलकर्णी ने तीन और रॉयटस्टन दियास, शम्स मुलानी और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट चटकाए। 

इसी ग्रुप के दूसरे मैच में विदर्भ ने महाराष्ट्र को तीन विकेट से पराजित किया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया जिसे विदर्भ ने 49.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

विदर्भ के लिए अक्षय वाल्डकर ने नाबाद 82 रन बनाए। महाराष्ट्र की ओर से समद फलाह ने दो बाकी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए। 

ग्रुप-ए के ही तीसरे मैच में पंजाब ने रेलवे को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 58 रन से हरा दिया। 

पंजाब ने गुरकीरत सिंह मान के 101 और युवराज सिंह के 96 रन की बदौलत छह विकेट पर 284 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में रेलवे की टीम 44.3 ओवर में 210 रन ही बना सकी। 

रेलवे के लिए कप्तान सौरभ वकास्कर ने 104 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 

पंजाब के लिए मयंक मारकंडे ने तीन, सिद्धार्थ कौल और अक्षदीप सिंह ने दो-दो जबकि कप्तान मंदीप सिंह, करण कालिया और शरद लुम्बा को एक-एक विकेट मिले। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें