विजय हजारे ट्रॉफी: केदार देवधर के शतकीय पारी के कारण बड़ौदा 7 विकेट से जीता

Updated: Wed, Sep 26 2018 20:23 IST
Twitter

26 सितंबर। केदार देवधर के शानदार 123 रन की बदौलत बड़ौदा ने विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मैच में बुधवार को कर्नाटक को डकवर्थ लुईस नियम के तहत सात विकेट से हरा दिया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रविकुमार समर्थ के 102 रन के दम पर 237 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में बड़ौदा ने 43.3 ओवर तक तीन विकेट पर 230 रन बना लिए थे। 

देवदर ने 128 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान दीपक हुड्डा ने नाबाद 62 रन का योगदान दिया। 

इससे पहले, कर्नाटक की टीम सामर्थ के शतक के बावजूद 237 रन तक ही पहुंच सकी। सामर्थ के अलावा करुण नायर ने 37 और मयंक अग्रवाल ने 34 रन बनाए। बड़ौदा की ओर से अतीत सेथ ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। 

इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में अंकुश बैंस के नाबाद 173 रन की लाजवाब पारी की मदद से हिमाचल प्रदेश ने विदर्भ को चार विकेट से हरा दिया। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

विदर्भ ने अथर्व टाइडे के नाबाद 148 रन के सहारे सात विकेट पर 297 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसे हिमाचल ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। बैंस ने 139 गेंदों पर 12 चौके और नौ छक्के उड़ाए। प्रियांशु खंडुरी ने 63 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें