VIDEO जब विनय कुमार ने 26 साल बाद दोहराया जोंटी रोड्स रन आउट

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
विनय कुमार ()

23 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्राफी सुपर लीग राउंड मैच में कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार ने पंजाब के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा किया जिससे महान फील्डर जोंटी रोड्स की याद आ गई। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें 

पंजाब के खिलाफ मैच की 13वें ओवर में पंजाब बल्लेबाज गुरकीरत सिंह ने रन लेने के लिए दौड़ लगाई। दौड़ लगाने के क्रम में वो असमंजस में दिखे लेकिन कभी उन्होंने देखा कि नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज उनकी ओर तेजी से आ रहा है। 

ऐसे में  गुरकीरत सिंह रन लेने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि जब फील्डर ने गेंद को थ्रो की तो पहली बार वो रन आउट होने से बच गए लेकिन नॉन स्ट्राइक एंड की ओर फील्डिंग कर रहे विनय कुमार ने ओवर थ्रो में गेंद को पकड़ा और तेजी ने नॉन स्ट्राइक एंड की स्टंप की ओर भागे। 

विनय कुमार ने स्टंप के थोड़ी दूर हवा में छलांग लगाकर स्टंप गिरा दी। गुरकीरत सिंह इस समय तक भी अपने क्रिज पर नहीं पहुंचे थे जिसके कारण वो रन आउट हो गए।

मजेदार बात ये थी कि विनय कुमार ने जिस अंदाज में गुरकीरत सिंह को रन आउट किया था वो बिल्कुुल उसी तरह था जब साउथ अफ्रीका के महान फील्डर रहे जोंटी रोड्स ने सन् 1992 के वर्ल्ड कप में इंजमाम उल हर को हवा में छलांग लगाकर रन आउट किया था। 

क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें 

मैच के बाद खुद विनय कुमार ने अपने द्वारा रन आउट किया गया वीडियो पोस्ट कर महान जोंटी रोड्स ने रन आउट के बारे में राय पूछी।

आप भी देखिए जब विनय कुमार ने 26 साल बाद दोहराया जोंटी रोड्स रन आउट►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें