कंफर्म: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी स्विटजरलैंड में होगी, ये रहा सबूत

Updated: Fri, Dec 08 2017 14:45 IST

8 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दो दिन पहले मीडिया में ये खबर धूम मचा रही थी कि इटली में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शादी करने वाले हैं। लेकिन जब ये खबर सोशल साइट्स पर ट्रेंड करने लगी तो फिर अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता से बयान जारी कर कयासों के बाजार पर पूर्ण विराम लगा दिया।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुष्का शर्मा के परिवार वालें मुंबई एयरपोर्ट पर स्विटजरलैंड जाने के लिए देखे गए। हालांकि अनुष्का के परिवार वालो से मीडिया वाले बात करने की कोशिश करते रहे लेकिन उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया। आगे देखिए सबूत►

 

आपको बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का के भाई के साथ - साथ पिता जी भी स्विटजरलैंड जाते हुए दिखाई दिए हैं। इसके अलावा खबर ये भी है कि दिल्ली एयरपोर्ट से विराट और विराट के परिवार वाले भी स्विटजरलैंड जाने के लिए निकले हैं। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

ऐसे में अब ये कयास बनते जा रहे है कि अनुष्का और विराट कोहली की शादी जल्द ही हो जाएगी। हालांकि अभी भी दोनों परिवार वालों के तरफ से शादी को लेकर कोई पक्की खबर नहीं आई है। लेकिन इन फोटो को देखकर आपको यकिन हो जाएगा कि इसबार कोहली और अनुष्का की चट मंगनी पट शादी हो जाएगी। आगे देखिए सबूत►

 

आगे क्लिक करके देखें फोटो►

 

आगे देखिए सबूत►

 

आगे देखिए सबूत►

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें