WATCH: 'विराट भाई से दो-तीन घड़ियां गिफ्ट करवा दो', अपने बर्थडे पर चिकारा ने की खास रिक्वेस्ट

Updated: Fri, Apr 04 2025 15:19 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के युवा खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा ने 3 अप्रैल, 2025 के दिन अपना 20वां जन्मदिन मनाया। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें स्वास्तिक चिकारा को उनके जन्मदिन का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान स्वास्तिक ने मस्ती-मस्ती में विराट कोहली से एक खास अनुरोध भी किया।

अपने RCB साथियों के साथ जन्मदिन का मजेदार जश्न मनाते हुए चिकारा ने विराट से दो-तीन घड़ियां गिफ्ट करने के लिए भी कह दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चिकारा कहते हैं, "विराट भाई से 2-3 घड़ियां गिफ्ट करवा दो।" 

ये मस्ती यहीं नहीं रुकीृ और अपने चंचल स्वभाव के लिए जाने जाने वाले चिकारा ने विराट कोहली के साथ एक और हरकत की जो इस वीडियो में चर्चा का केंद्र बन गई। दरअसल, जब विराट ने स्वास्तिक को उनके जन्मदिन का केक खिलाया तो स्वास्तिक ने विराट की उंगली को कुछ देर तक नहीं छोड़ा। कोहली ने इस पल को हंसते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा, "अरे भाई उंगली छोड़ मेरी।"

गौरतलब है कि स्वास्तिक चिकारा अभी तक आरसीबी के लिए इस सीजन में नहीं खेले हैं और आने वाले मैचों में वो प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं। टीम ने उनमें क्षमता देखी है और उसी के चलते 2025 की आईपीएल नीलामी में उन्हें 30 लाख में साइन किया गया। इस उभरते हुए सितारे के पास खुद को साबित करने के लिए आंकड़े भी हैं। उन्होंने अक्टूबर में बंगाल के खिलाफ़ रणजी ट्रॉफी में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया। नवंबर में, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान टी-20 में अपना डेब्यू किया, लेकिन यहां वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

यूपी टी-20 लीग में, स्वास्तिक ने मेरठ मावेरिक्स के लिए 494 रन बनाए। वो तीन शतकों के साथ दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त हुए। उन्होंने अगले सीज़न में सुधार किया, 185 की स्ट्राइक रेट से फिर से 499 रन बनाए। ऐसे में अगर उन्हें आरसीबी की टीम मौका देती है तो वो टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें