84 रन पर टीम इंडिया के 7 विकेट गिरे थे और रोहित शर्मा-विराट कोहली डगआउट में हंस रहे थे, देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही मेजबान टीम की हालात खराब हो गयी है। भारतीय टीम इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में मात्र 33.2 ओवरों में 109 के स्कोर पर ढेर हो गयी। वहीं ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हंसते हुए दिखाई दे रहे है। इस समय भारत का स्कोर 7 विकेट खोकर 84 रन था।
कोहली और रोहित दोनों ही बल्लेबाज इस मैच में कोई खास कमाल नहीं कर पाए।रोहित ने 23 गेंदों में 3 चौको की मदद से 12 रन बनाये और मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर आउट हो गए। वहीं विराट ने 52 गेंद में 2 चौको की मदद से 22 रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हो गए। वो पहली पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
यहाँ देखें वीडियो
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया स्पिनरों की तिकड़ी ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर ही तोड़ दी। भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुह्नमैन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उन्होंने अपने करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल लिया। वहीं अनुभवी नाथन लियोन ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 3 विकेट अपनी झोली में डाले। एक विकेट युवा स्पिनर टॉड मर्फी ने लिया। वहीं भारत का अंतिम विकेट रन आउट के रूप में गिरा जोकि मोहम्मद सिराज थे।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो उन्होंने इस मैच में युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है। आपको बता दे की इस मैच में कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ कर रहे है क्योंकि पैट कमिंस अपनी बीमार माँ का ख्याल रखने के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए है।