विराट कोहली को मिलेगा पदमश्री अवॉर्ड, धोनी भी मिल सकता पद्मभूषण

Updated: Wed, Jan 25 2017 15:36 IST

25 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को देश के चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी को भी देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्नानित किया जाएगा। सरकार ने बुधवार (25 जनवरी) को इसका एलान किया। 

कोहली के साल 2016 बेहद ही शानदार रहा था और उन्होंने 12 टेस्ट मैच में 75.93 की औसत से 1215 रन बनाए। जिसमें तीन बेहतरीन दोहरे शतक शामिल थे। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी रैकिंग में नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज हुई। 

ये भी पढ़ें: टूट सकता है धोनी और युवराज के 2019 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना

इसके अलावा उन्होंने 13 वन डे मैच में 84 की औसत औऱ 101.31 की स्ट्राइक रेट से 924 रन बनाए। वर्ल्ड टी-20 में भारत के सेमीफाइनल तक के सफर में भी कोहली ने अहम भूमिका निभाई थी।  

कोहली यह सम्मान पानें वाले भारत के 31वें क्रिकेटर हैं। पिछले साल यह सम्मान भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान मिताली राज मिला था। कोहली के अलावा साक्षी मलिक, दीपा करमाकर विकास गौड़ा और पीआर श्रीजेश को पद्म श्री से नवाजा जाएगा। 

ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम हुआ एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, 42 साल में नहीं हुआ ऐसा

खबरों के अनुसार धोनी को भी पद्मभूषणअवॉर्ड से नवाजा जाएगा। वह यह सम्मान पानें वाले नौवें क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले सीके नायडू, विजयनगरम के महाराजकुमार, वीनू मांकड़, लाला अमरनाथ, दिनकर देवधर, कपिल देव, चंदू बोर्डे और सुनील गावस्कर को पद्मभूषणसे नवाजा जा चुका है। आखिरी बार यह सम्मान पाने वाले आखिरी क्रिकेटर चंदू बोर्डे थे, जिन्हें साल 2002 में पद्मभूषणसे नवाजा गया था। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें