“सर विराट कोहली” ने की सर डॉन ब्रेडमैन की बराबरी

Updated: Sun, Dec 11 2016 14:58 IST

11 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNNORE)। इंग्लैं ड के खिलाफ मुंबई में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में कप्तादन कोहली ने एक विराट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने 340 गेंदों का सामना कर 25 चौकों और 1 छक्के की मदद से 235 रन की एतेहासिक पारी खेलकर इस साल में यह तीसरा दोहरा शतक जड़ा।

PHOTOS: ये हैं ललित मोदी की बोल्ड बेटी, अदाए दिल को धड़काने वाली है

इसके साथ ही उन्होंने महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट दुनिया के ऐसे पांचवें बल्ले्बाज बन गए हैं जिन्होंमने एक ही साल में तीन या उससे ज्याहदा दोहरे शतक मारे हैं। एक साल में सबसे ज्यादा दोहरे शतक मारनें का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लार्क के नाम है।

कोहली ने जमाया दोहरा शतक, इधर गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

जिन्होंने 2012 में 4 दोहरे शतक बनाए थे। उनके अलावा 1930 में सर डॉन ब्रेडमेन, रिकी पोटिंग ने 2003 में और न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 2014 में एक साल में तीन दोहरे शतक लगाए थे। विराट और जयंत यादव की जोड़ी ने तोड़ा 20 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें