विराट कोहली बने भारत के सबसे सफल कप्तान, एमएस धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ा

Updated: Mon, Feb 13 2017 18:36 IST

13 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। हैदाराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में जीत हासिल कर कप्तान के तौर पर कोहली ने एक औऱ विराट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जो रूट बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान, ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान

 

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के 84 साल के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सीरीज जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत को मिलाकर कप्तान के तौर पर ये कोहली की आठवीं सीरीज जीत है।  VIDEO: थर्ड अंपायर ने ठुकराई अपील तो विराट कोहली ने लिया ऐतिहासिक फैसला

इस मामले में उन्होंने कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2013 में लगातार 7 इंटरनेशनल सीरीज जीती थी। कोहली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अब बांग्लादेश को मात दी। इसके अलावा इंग्लैंड को वन डे औऱ टी-20 सीरीज में भी हराया। इरफान पठान ने किया ऐसा कि हर एक भारतीय कर रहा है उनपर गर्व, जरुर पढ़ें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें