कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", गांगुली और द्रविड़ को इस मामले में छोड़ा पीछे

Updated: Mon, Jun 26 2017 14:36 IST
virat kohli becomes second indian batsman to score most fifties against west indies ()

26 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वन डे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाते हुए 87 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली औऱ राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का 12वां अर्धशतक था, जबकि गांगुली और द्रविड़ ने 11 अर्धशतक लगाए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। तेंदुलकर ने 15 बार ये कारनामा किया है। PHOTOS:  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

बता दें भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में ऊपरी क्रम की शानदार बल्लबेजी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते मेजबान वेस्टइंडीज को 105 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 43 ओवरों में विंडीज के सामने 311 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम 43 ओवर में छह विकेट खोकर 205 रन ही बनाए यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की उसी के देश में रनों की लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। PHOTOS:  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें