धोनी के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए कोहली, ऐसा कर जाते तो कहली बन जातें किंग कोहली

Updated: Sun, Oct 09 2016 15:43 IST

9 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच में कोहली ने शानदार दोहरा शतक जमा दिया। ऐसा करते ही विराट कोहली भारत के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 बार दोहरा शतक जड़े हैं।

रहाणे और कोहली का टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, इनकी जोड़ी ने किया धमाका

आपको बता दें कि कोहली ने पहली बार अपना करियर में पहला दोहरा शतक अभी हाल ही में सपन्न हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमाए थे जब कोहली ने 200 रन की पारी खेली थी। ऐसा कारनामा करते ही कोहली ने साबित कर दिया कि वो कप्तानी पारी खेलने में काफी माहिर हैं और आने वाले समय में कई टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं।

सचिन के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो कोहली शायद नहीं तोड़ पाएगें..

धोनी के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए किंग कोहली BREAKING: इस खास रिकॉर्ड को तोड़कर कोहली बनेगें धोनी और गांगुली से भी महान कप्तान

इसके अलावा आज कोहली 211 रन बनाकर आउट हुए। कोहली यदि  13 रन अपने स्कोर में और जोर देते तो धोनी के 224 रन की बराबरी कर लेतें। इस मामले में कोहली धोनी के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए।

कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन बनानें वाले भारतीय कप्तान

महेंद्र सिंह धौनी 224 बनाम आस्ट्रेलिया, 2013

सचिन तेंदुलकर 217 बनाम न्यूजीलैंड, 1999

विराट कोहली 211 बनाम न्यूजीलैंड, 2016

सुनील गावस्कर 205 बनाम वेस्टइंडीज, 1978

मंसूर अली खां पटौदी 203 नाबाद बनाम इंग्लैंड, 1964

विराट कोहली 200 बनाम वेस्टइंडीज, 2016

अजहर 192 बनाम न्यूजीलैंड, 1990

सुनील गावस्कर 182 नाबाद बनाम वेस्टइंडीज, 1978

अजहर 182 बनाम इंग्लैंड, 1993

अजहर 179 बनाम इंग्लैंड, 1990

PHOTOS: इतनी खूबसूरत है ललित मोदी की बेटी, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगें आप

इसके अलावा अपनी दोहरा शतकीय पारी के दौरान कोहली भारत के पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 2 दफा दोहरा शतक जमाने का कारनामा किया हो।

विराट कोहली  ने अपनी शानदार दोहरा शतक की पारी में 20 चौके जमाए । कोहली ने 366 गेंद पर इस रिकॉर्ड तोड़ पारी को बनानें में सफल रहे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें