ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली तोड़ेगें सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े रिकॉर्ड को
17 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज अपने टेस्ट करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। हर मुकाबले में वह क्रिकेट में नए कीर्तिमान बना रहे हैं। हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर लगातार चार टेस्ट सीरीज में चार दोहरे शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड कोहली ने अपने नाम किया।
स्टीव स्मिथ ने पांड्या के गेंदबाजों की हालत खराब की...
इस मामले में उन्होंने डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। यह रिकॉर्ड है आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रेटिंग पॉइंट्स का। मौजूदा टेस्ट रैकिंग में विराट कोहली 895 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन सकते हैं जिसने 900 से ज्यादा रेटिंग्स अर्जित की हों।
टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से ये कमाल सिर्फ महान बल्लेबाज औऱ पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ही कर पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले गावस्कर ने 3सितंबर 1979 में आईसीसी रैकिंग में 916 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए थे। इस मामले मे गावस्कर के बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 25 फरवरी 2002 में 898 रेटिंग पॉइंट्स अर्जित किए थे। कोहली उनके रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 3 अंक पीछे हैं। बर्थ डे स्पेशल: Mr. 360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स के नाम हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड