मिस्टर 360 क्रिकेटर यानी अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स, मॉर्डन क्रिकेट की दुनिया का वो महान बल्लेबाज जो जब मैदान पर होता है तो क्रिकेट का हर रिकॉर्ड उसके सामनें बौना लगने लगता है। हाल ही के समय में इस साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने अपनी अद्भुत बल्लेबाजी से जो कमाल किया वह अविश्वसनीय था। क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं लेकिन एबी डिविलियर्स द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जिन्हें शायद ही कोई तोड़ पाए। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर.....
सबसे तेज 50,100 और 150 का रिकॉर्ड
डिविलियर्स के नाम वन डे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक, शतक और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोई खिलाड़ी उनके सबसे तेज अर्धशतक और शतक और 150 रन के रिकॉर्ड को तो तोड़ सकता है । लेकिन किसी एक खिलाड़ी द्वारा उनके यह तीनों रिकॉर्ड असंभव सा लगता है। डिविलियर्स के नाम वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 16 गेंदों में अर्धशतक, 31 गेंदों में शतक और 64 गेंदों में 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है। डिविलियर्स ने यह तीनों रिकॉर्ड एक ही कैलेंडर ईयर में बनाए हैं, उनके इस अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर पाना भी मुश्किल है।



