Advertisement

बर्थ डे स्पेशल: Mr. 360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स के नाम हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड

मिस्टर 360 क्रिकेटर यानी अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स, मॉर्डन क्रिकेट की दुनिया का वो महान बल्लेबाज जो जब मैदान पर होता है तो क्रिकेट का हर रिकॉर्ड उसके सामनें बौना लगने लगता है। हाल ही के समय में इस साउथ अफ्रीकी

Advertisement
AB de Villiers records in ODI Cricket
AB de Villiers records in ODI Cricket ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 17, 2017 • 02:26 PM

मिस्टर 360 क्रिकेटर यानी अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स, मॉर्डन क्रिकेट की दुनिया का वो महान बल्लेबाज जो जब मैदान पर होता है तो क्रिकेट का हर रिकॉर्ड उसके सामनें बौना लगने लगता है। हाल ही के समय में इस साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने अपनी अद्भुत बल्लेबाजी से जो कमाल किया वह अविश्वसनीय था। क्रिकेट में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं लेकिन एबी डिविलियर्स द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जिन्हें शायद ही कोई तोड़ पाए। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर.....

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 17, 2017 • 02:26 PM

सबसे तेज 50,100 और 150 का रिकॉर्ड

Trending

डिविलियर्स के नाम वन डे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक, शतक और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोई खिलाड़ी उनके सबसे तेज अर्धशतक और शतक और 150 रन के रिकॉर्ड को तो तोड़ सकता है । लेकिन किसी एक खिलाड़ी द्वारा उनके यह तीनों रिकॉर्ड असंभव सा लगता है। डिविलियर्स के नाम वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 16 गेंदों में अर्धशतक, 31 गेंदों में शतक और 64 गेंदों में 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है। डिविलियर्स ने यह तीनों रिकॉर्ड एक ही कैलेंडर ईयर में बनाए हैं, उनके इस अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर पाना भी मुश्किल है। 

यही नही डिविलियर्स ने यह तीनों रिकॉर्ड एक ही टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए हैं। उन्होंने 18 जनवरी 2015 को जोहनसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक और शतक बनाया था। इसके बाद फरवरी में वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंदों में 150 रन जड़कर उन्होंने नया कीर्तिमान बनाया था। 

 

एक कैलेंडर ईयर में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा वन डे सिक्स

हाल ही में एबी डि विलियर्स ने एक और अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। डिविलियर्स वन डे मैचों में एक कैलेंडर ईयर में 50 सिक्स और सारे फॉर्मेट मिलाकर 60 सिक्स मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।  उन्होंने पाकिस्तानी हरफनमौला बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने 48 सिक्स मारे थे। अफरीदी ने यह कारनामा करने के लिए 36 मैच खेले थे जबकि डिविलियर्स ने केवल 20 मैचों में ही 58 सिक्स जड़े हैं। 

डिविलियर्स (61 सिक्स) सभी फॉर्मेट मिलाकर एक ही कैलेंडर ईयर 60 सिक्स लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के 59 सिक्स के रिकॉर्ड को तोड़ा है जो गेल ने 2012 में बनाया था। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम इस कैलेंडर ईयर में अभी तक 49 सिक्स मार चुके हैं जिसमें उन्होंने 32 सिक्स वन डे मैचों में मारे हैं। 

एक खिलाड़ी के तौर पर उनका यह रिकॉर्ड शायद कोई तोड़ भी दे लेकिन एक कप्तान के रूप में बनाए गए उनके यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता। डिविलियर्स वन डे में कप्तान के तौर पर इस कैलेंडर ईयर में अब तक 20 मैचों की 18 पारियों में 58 सिक्स मार चुके हैं। उनके पीछे कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम हैं जिन्होंने इस साल 22 वन डे मैचों की 22 पारियों में 32 छक्के मारे हैं। उनके पास अभी भी डिविलियर्स के रिकॉर्ड के पास पहुंचने का मौका है लेकिन वह शायद ही इसे तोड़ पाए। डिविलियर्स और मैकुलम के अलावा सौरव गांगुली ने कप्तान रहते हुए साल 2000 में 34 सिक्स मारे थे।

 

50 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से 5000 रन

अब तक के वन डे इतिहास में तीन ही ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट के साथ 5000 रन बनाए हैं। यह तीनों खिलाड़ी हैं एबी डी विलियर्स, वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी। वहीं 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 50 की औसत के साथ 5 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

लेकिन एबी डिविलियर्स वन डे क्रिकेट इतिहास के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 से ज्यादा की औसत और 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 5 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। जिन तीन खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी , विराट कोहली औऱ हाशिम अमला से उनके इस रिकॉर्ड को खतरा था वह 6000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 

उनके हाल के प्रदर्शन और फॉर्म को देखकर लगता है कि वह 50 की औसत और 100 या उससे अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। 

 

100 रन से बड़ी पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट

एबी डिविलियर्स के नाम वन डे क्रिकेट में 100 रन से ज्यादा की पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड के मामले में कोई भी उनके आसपास नजर नहीं आता। उन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंदों में 16 छक्कों और 9 चौकों की बदौलत 149 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट 338.63 था। 

इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन के नाम था। उन्होंने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 131 रन की पारी खेली थी जिसमें उनका स्ट्राइक 278.22 था। इस पारी में एंडरसन ने 36 गेंदों में शतक जड़ा था। 

150 रन से ज्यादा की पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड भी डिविलियर्स के नाम है । फरवरी 2015 में वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 162 रन की पारी खेली थी जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 245.45 था। ऐसा कर के उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन के रिकॉर्ड को तोड़ा था जिसने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 185 रन की पारी खेली थी जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 192.70 था।  

 

75 या कम गेदों में सबसे ज्यादा शतक

आधुनिक क्रिकेट में बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में कई खिलाड़ियों 75 या उससे कम गेंदों में शतक जड़े हैं। 

1996  वर्ल्ड कप से वन डे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से क्रांति लाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने अपने पूरे करियर में 75 या उससे कम गेंदों में 5 शतक जड़े हैं जबकि 80 या उससे कम गेंदों में 3 बार शतक जड़ा है। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 75 या उससे कम गेंदों में 6 शतक जड़े हैं। शाहिद अफरीदी ने 4 और क्रिस गेल औऱ विराट कोहली ने 75 या उससे कम गेदों में 2 शतक जड़े हैं। 

इस मामले में भी डिविलियर्स अपने सारे प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ देते हैं। डिविलियर्स 75 या उससे कम गेदों में अब तक 8 शतक जड़ चुके हैं। जिसमें से 5 शतक उन्होंने पिछले दो सालों में जड़े हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement