IND vs AFG 2nd T20: इंदौर में होगी विराट कोहली की वापसी, अब इन 3 खिलाड़ियों की पॉजिशन पर है खतरा

Updated: Fri, Jan 12 2024 16:37 IST
Virat Kohli

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार (14 जनवरी) को खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, ऐसे में टीम में बदलाव होने तय हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिनकी जगह विराट कोहली को टीम में जगह मिल सकती है।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

विराट कोहली की वापसी के बाद सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का नाम प्लेइंग इलेवन से कट सकता है। आपको बता दें कि मोहाली में गिल अफगानिस्तान के खिलाफ 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकि गिल का प्रदर्शन टी20 इंटरनेशल में बहुत बेहतर नहीं रहा है। गिल ने इंडियन टीम के लिए अब तक 14 टी20 मैच खेले हैं जिसके दौरान उनके बैट से 25.76 की औसत से सिर्फ 335 रन निकले हैं।

फटाफट फॉर्मेट में गिल बीते समय में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर टीम की पहली पसंद नहीं रहे हैं। ऐसे में कोहली की वापसी के बाद उनकी जगह खतरे में है।

 

तिलक वर्मा (Tilak Varma)

तिलक वर्मा की पॉजिशन पर भी अब खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर सिर्फ 26 रन बनाए। इस मैच में तिलक नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे थे, लेकिन बहुत प्रभावित नहीं कर सके।

इस युवा बल्लेबाज़ ने अब तक 16 टी20 इंटरनेशनल में 33.60 की औसत से 336 रन बनाए हैं। ऐसे में हो सकता हैं कि विराट की वापसी के बाद तिलक वर्मा को बेंच पर बैठना पड़े।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

यशस्वी जायसवाल भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। मोहाली टी20 मुकाबले में जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ इनिंग की शुरुआत करने वाले थे, लेकिन वह बीमार पड़ गए जिस वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके।

Also Read: Live Score

जासयवाल ने अब तक सभी को अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी से काफी प्रभावित किया है, लेकिन उनकी जगह टीम में पक्की है ये कहना थोड़ा मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली भी टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं यही कारण है जायसवाल की पॉजिशन पर खतरा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें