एजाज पटेल की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलना जायसवाल को खेलना पड़ा महंगा, इस तरह हो गए क्लीन बोल्ड, देखें Video

Updated: Fri, Nov 01 2024 18:45 IST
Image Source: Google

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) कितने प्रभावशाली है ये बात किसी से छुपी नहीं है। हालांकि वो कई बार अपना विकेट विपक्षी टीम को गिफ्ट में देकर चले जाते है। इसी चीज की झलक उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट में दिखाई। वो स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 

भारतीय पारी का 18वां ओवर करने आये एजाज ने दूसरी गेंद लेग स्टंप की ओर डाली। यशस्वी ने इस गेंद पर रिवर्स स्वीप का प्रयास किया लेकिन बुरी तरह विफल रहे। गेंद उनसे दूर चली गई और लेग स्टंप से जा टकराई। जायसवाल को ये शॉट खेलने की जरुरत नहीं थी। वो एक बार फिर सेट होकर अपना विकेट जल्दबाजी में खो बैठे और बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए। उन्होंने 52 गेंद में 4 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। 

फिलहाल भारतीय टीम पहले दिन स्टंप्स तक 19 ओवर में 86 रन के स्कोर पर 4 विकेट खोकर गहरे संकट में है। स्टंप्स के समय शुभमन गिल 31(38) और ऋषभ पंत 1(1) रन बनाकर खेल रहे थे। रोहित शर्मा 18(18) रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर आउट हो गए। कोहली 4(6) के निजी स्कोर पर रन आउट और नाइटवॉचमैन मोहम्मद सिराज गोल्डन डक पर एजाज की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। मेजबान भारत अभी भी कीवी टीम से 149 रन पीछे हैं। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड पहली पारी में 65.4 ओऴर में 235 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से डेरिल मिचेल ने 129 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विल यंग ने 138 गेंदों में चार चौको और 2 छक्कों की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट रविंद्र जडेजा ने हासिल किये। वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट और आकाश दीप ने 1 विकेट लिया।

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें