3 फ्रेंचाइजी जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को कर सकती है टारगेट

Updated: Sat, Nov 02 2024 19:06 IST
Image Source: Google

5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले रिलीज कर दिया। अब बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मेगा ऑक्शन में शामिल होगा। 

इस विकेटकीपर बल्लेबाज को कई फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ना चाहेगी। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 3 फ्रेंचाइजियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को टारगेट कर सकती है। 

1. गुजरात टाइटंस

ऋद्धिमान साहा की जगह लेने का जिम्मा गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के पास होगा। यह अनुभवी खिलाड़ी पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था और यही एक कारण था कि फ्रेंचाइजी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। ऐसे में जीटी किशन को सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में अपने साथ जोड़ सकती है। 

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के किशन के साथ अच्छे संबंध हैं। ऐसे में गिल गुजरात मैनेजमेंट को किशन के लिए मना सकते हैं। किशन को आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है जो फ्रेंचाइजी के काम आ सकता है। आईपीएल में किशन ने अभी तक 105 मैच खेले है और 135.87 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2644 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 16 अर्धशतक दर्ज है। 

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) निश्चित रूप से एक विकेटकीपर और संभवतः एक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज की तलाश करेगी जो विराट कोहली के साथ साझेदारी कर सके। वे केएल राहुल के साथ जा सकते हैं। हालाँकि, अगर उन्हें पाना मुश्किल है, तो आरसीबी किशन के साथ जा सकती है। 

किशन को चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह पसंद आएगा क्योंकि छोटी बाउंड्री उनके स्ट्रोक बनाने में मदद करेंगी। क्रिकेटर भविष्य में फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी कर सकते है। हालांकि इसमें अभी काफी समय है। 

3. चेन्नई सुपर किंग्स

Also Read: Funding To Save Test Cricket

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) उन फ्रेंचाइजी में से एक है जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किशन को टारगेट कर सकती है। हालांकि सीएसके को अभी विकेटकीपर की जरूरत नहीं है, लेकिन भविष्य के लिए उन्हें इस स्लॉट पर गंभीरता से नजर रखनी होगी। टीम को वैसे भी टॉप पर ऋतुराज गायकवाड़ के लिए एक साथी की जरूरत है। ऐसे में किशन फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छा विकल्प होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें