'24 साल में एक बार तो चलता है', शर्मनाक हार के बाद रोहित-विराट हुए फैंस के गुस्से का शिकार

Updated: Sun, Nov 03 2024 16:52 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 25 रन से हारकर 3-0 से सीरीज हार गई। इस हार के साथ ही भारत की धरती पर पहली बार भारतीय टीम तीन टेस्ट की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हुई है। इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी गुस्से में हैं और वो सोशल मीडिया पर टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

फैंस सबसे ज्यादा निराश टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से हैं क्योंकि इन दोनों ने ही पूरी सीरीज में बल्ले से फैंस को निराश किया और टीम इंडिया की सीरीज हार में भी इन दोनों का फ्लॉप होना मुख्य कारण रहा। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस इन दोनो को रिटायर होने की सलाह दे रहे हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारतीय क्रिकेट फैंस अलग-अलग तरह के मीम्स और पोस्ट करके भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से इन खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें