IND vs SA 2nd ODI: Virat Kohli ने बनाया एक और World Record, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
Virat Kohli Record: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार, 03 दिसंबर साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे (IND vs SA 2nd ODI) में शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ विराट कोहली ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपनी पारी में 93 गेंदों का सामना किया और 7 चौके और 2 छक्के जड़कर 102 रनों की पारी खेली। ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का 11 इंटरनेशनल शतक है, जिसके साथ ही अब वो दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने चार टीमों के खिलाफ इंटरनेशनल लेवल पर 10 से ज्यादा शतक ठोके।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। विराट के बाद इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में तीन टीमों के खिलाफ 10 से ज्यादा शतक जड़े।
इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी की है। दरअसल, विराट ने घर (भारत) पर वनडे क्रिकेट में पहली इनिंग में बैटिंग करते हुए अपना 13वां शतक जड़ा है, जिसके साथ ही वो सचिन तेंदुलकर की बराबरी करते हुए घर में वनडे क्रिकेट में पहली इनिंग के दौरान सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 58 इनिंग में ये कारनामा किया, वहीं सचिन ने अपने करियर में भारत में 75 ODI मैचों में फर्स्ट इनिंग में बैटिंग की और 13 शतक लगाए।
बात करें अगर रायपुर वनडे की तो यहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद भारतीय टीम ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 358 रन बनाए। यहां से ये मुकाबला जीतने के लिए अब साउथ अफ्रीका को 50 ओवर में 359 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करना होगा।
ऐसी है दोनों टीमें
भारत (प्लेइंग XI): यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्ज़ेक, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यान्सेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।