विराट कोहली ने विजयी पारी से रचा इतिहास,एक साथ तोड़े रोहित शर्मा के 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Thu, Sep 19 2019 13:26 IST
Twitter

19 सितंबर,नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ने बुधवार (18 सितंबर) को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में टीम इंडिया की टी-20 में यह पहली जीत है। 

 

जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने इस मैच में 52 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

1.सबसे ज्यादा रन

साथ खिलाड़ी रोहित शर्मा को पछाड़कर विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादारन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच के बाद कप्तान कोहली के 2441 रन हो गए हैं, वहीं रोहित के नाम 2434 रन दर्ज है। 

2. सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। कोहली का यह 22वां टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक था। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ा। रोहित ने 21 बार टी-20 में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है, जिसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें