#IPL के बाद कोहली से हुई बड़ी चूक, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से रह गए वंचित

Updated: Fri, May 19 2017 22:24 IST
इंडियन क्रिकेट टीम ()

मई 19, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया के तीनो फॉर्मेट के मौजूदा कप्तान विराट कोहली एक तरफ मैदान में जहां अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचाते हैं, वहीं वे मैदान के बाहर भी किसी से कम नहीं हैं। जी हां, विराट कोहली ने हाल ही में बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर अपनी ऑडी R8 को 280 kmph की तेज रफ्तार में दौड़ाया। हालांकि ऐसा कर उन्हें संतुष्टि नहीं मिली। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मामले में वे अपना ही एक रिकॉड तोड़ने से चूक गए।

जी हां, कोहली इससे पहले 290 kmph की रफ्तार से ऑडी चला चुके हैं। उन्होंने बताया कि 280kmph की स्पीड को छूने के बाद वे काफी डर गए थे और यहीं वजह है कि वे अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से वंचित रह गए। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी: मौका-मौका नहीं, अब मोह-मोह मचा रहा है धमाल, देखें वीडियो

आपको बता दे इस दौरान कोहली ने क्रिकेट को लेकर कोई भी बात करने से इंकार किया।

गौरतलब है कि विराट कोहली को पिछले ही हफ्ते ऑडी ने अपनी नई लग्जरी कार Q-7 Quattro गिफ्ट की है।

विराट कोहली के कार कलेक्शन में अब 7 लग्जरी कारें हैं। इसमें से पांच तो सिर्फ ऑडी ही हैं। विराट के कार कलेक्शन में रेनॉल्ट डस्टर, टोयोटा फॉर्च्यूनर 4x4, ऑडी S6, ऑडी Q7, ऑडी R8 LMX, ऑडी A8 L (W12 क्वार्टो) भी शामिल हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें