OMG: वेस्टइंडीज दौरे पर इस वजह से नहीं चुने हए रोहित शर्मा, कोहली ने खोला राज
बर्मिघम, 16 जून। वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में रोहित शर्मा को शामिल न कर उन्हें आराम देने के फैसले को टीम के कप्तान विराट कोहली ने सराहा है। कोहली ने कहा कि हिप सर्जरी के बाद रोहित की फिटनेस पर निगरानी रखने की जरूरत है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर वह पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी। वनडे सीरीज की शुरूआत 23 जून से होगी, जो छह जुलाई तक चलेगी। इकलौता टी-20 मैच नौ जुलाई को खेला जाएगा।
कोहली ने कहा कि रोहित को टीम के साथ इस साल में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलना है और इस कारण वह वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं हैं। कप्तान ने कहा, "रोहित ने वापसी के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेला, जो काफी थका देने वाला था। बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा की गई। रोहित की हिप सर्जरी हुई है और इस कारण सर्जरी वाली जगह की मांस-पेशियां नाजुक होती है। उन्हें सेमीफाइनल मैच के दौरान भी थोड़ी दर्द की शिकायत हुई थी।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
कोहली ने कहा, "हमें रोहित की क्षमता पर कोई शक नहीं है, लेकिन हम उन्हें आगे की सीरीज के लिए फिट रखना चाहते हैं। अभी तक हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा है। इसलिए, उन्हें आराम देना जरूरी है, क्योंकि आने वाली सीरीज में उनकी बल्लेबाजी हमारे लिए काफी मायने रखेगी।"