विराट कोहली ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, हिटमैन रोहित शर्मा को छोड़ा बहुत पीछे

Updated: Fri, Feb 16 2018 22:40 IST

16 फरवरी,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे छठे वनडे मैच में रनमशीन विराट कोहली ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इससे पहले एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में 491 रन बनाए थे।

 

कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने द्विपक्षीय वनडे सीरीज 500 रन बनाए हैं। 

इसके अलावा कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 17000 रन पूरे कर लिए। वह यह कारनामा करने वाले टीम इंडिया के पांचवें बल्लेबाज हैं। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर (34357 रन), राहुल द्रविड़ (24064 रन), सौरव गांगुली (18433 रन) और वीरेंद्र सहवाग (17253 रन) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए ये मुकाम हासिल किया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें