कोहली ने भारतीय टेस्ट इतिहास में बनाया ये 'विराट रिकॉर्ड', कोई भारतीय कप्तान नहीं कर सका ऐसा

Updated: Sat, Feb 06 2021 11:10 IST
Cricket Image for कोहली ने भारतीय टेस्ट इतिहास में बनाया ये 'विराट रिकॉर्ड ()

13 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को श्रीलंका की पहली पारी 135 रनों पर समेट दी। पहली पारी के आधार पर 352 रनों की बढ़त लेने के बाद कप्तान विराट कोहली ने मेजबान टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया।

इस सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरी बार फॉलोऑन खिलाया है। इसके पहले कोलंबो टेस्ट में भी टीम इंडिया ने श्रीलंका को फॉलोआन खिलाया था। दूसरे टेस्ट में भारत को पहली पारी के आधार पर 439 रन की विशाल बढ़त मिली थी। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

इस तरह से किसी टीम को विदेशी सरजमीं पर लगातार दो टेस्ट मैचों में फॉलोआन खिलाने वाले विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी कप्तान भारत से बाहर ये कारनामा नहीं कर सका।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें