VIDEO : 'मेरी बहन का रिएक्शन देखो', जब विराट 0 पर हुए आउट तो वायरल हो गया भाई-बहन का वीडियो

Updated: Fri, Mar 05 2021 13:31 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और उनकी खराब फॉर्म का सिलसिला चौथे टेस्ट में जारी रहा जहां वो बेन स्टोक्स की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। 

विराट को इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। विराट को स्टोक्स ने जिस तरह से आउट किया उसे देखकर विराट हक्के-बक्के रह गए। स्टोक्स की शॉर्ट ऑफ लैंग्थ गेंद ने काफी उछाल लेते हुए विराट कोहली के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बेन फोक्स के दस्तानों में चली गई।

विराट के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भाई अपनी बहन को चिढ़ाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली के आउट होते ही उनकी फैन (लड़की) निराश हो जाती है और अपना चेहरा छिपाकर रोने लग जाती है जबकि उसका भाई एक पंजाबी गाना गाकर उसे चिढ़ाते हुए नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है। वहीं, अगर इस टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम की हालत काफी पतली नजर आ रही है। पहली पारी में भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं जबकि विराट कोहली की टीम अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 75 रन दूर है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें