केदार जाधव और हार्दिक पांड्या के भविष्य को लेकर विराट कोहली ने बताया अपना फैसला
7 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज में 3-1 से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या और केदार जाधव की जमकर तारीफ की है। कप्तान ने कहा कि जाधव और पांड्या के आने से निचले क्रम की बल्लेबाजी में आक्रामता आई है।
विंडीज पर मिली शानदार जीत के बाद कोहली ने कहा "आप किसी भी सीरीज को हल्के में नहीं ले सकते। आप हार्दिक और केदार को नंबर 3 और 4 बल्लेबाजी करने नहीं उतार सकते और ना ही टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को निचले क्रम में बल्लेबाजी करने भेज सकते हैं। ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और आपको विरोधी टीम का सम्मान करना ही होगा। यह समझना बहुत जरुरी है कि एक टीम के तौर पर क्या जरुरी है और आपको वह करते रहना होगा।“
हम जाधव और पांड्या दोनों के अंदर आत्मविश्वास जगाते रहते हैं और दोनों हमेशा दिए गए मौके पर अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ने की कोशिश करते हैं। हमें उनकी क्षमता पर भरोसा है और हमें खुशी है कि निचले क्रम में हमारे पास दो ऐसे आक्रामक बल्लेबाज हैं जो किसी भी हालात में टीम इंडिया को जीत दिला सकते हैं।
गौरतलब है कि केदार जाधव और हार्दिक पांड्या आक्रामक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी टीम इंडिया को विकेट निकाल कर दे रहे हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को सबीना पार्क में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भी कोहली एंड कंपनी के लिए आई बुरी खबर