कोहली बड़े मौकों पर खेलने वाला खिलाड़ी : धोनी

Updated: Fri, Mar 20 2015 11:21 IST

नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE) । भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने विराट कोहली के वर्ल्ड कप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना करने का बचाव करते हुए कहा है कि वह आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा क्योंकि वह बड़े मौकों पर खेलने वाला खिलाड़ी है।


जरूरी पढ़ें : अपने ही प्रेजिडेंट के खिलाफ हुई आईसीसी


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार मैचों में चार शतक जड़ने वाले कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही शतक मारा था लेकिन इसके बाद अगली छह पारियों में वह 46, नाबाद 33, 33, नाबाद 44, 38 और तीन रन की पारियां ही खेल पाए हैं।

धोनी से जब पूछा गया कि क्या यह विरोधी टीम की अच्छी गेंदबाजी से ज्यादा खराब शॉट चयन का मामला है तो वह इससे सहमत नहीं दिखे। भारतीय कप्तान ने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद कहा, मुझे नहीं लगता कि खराब शॉट चयन का मामला है। वह दबदबा बनाने वाला बल्लेबाज है और उसे अपने शॉट खेलना पसंद है। मुझे नहीं लगता कि उसने खराब बल्लेबाजी की।

धोनी ने कहा कि कोहली से यह उम्मीद करना अनुचित है कि वह क्रीज पर उतरकर हर बार रन बनाएगा जैसा कि उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान किया। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि वह हर बार शतक बनाएगा। हम शायद इसे टेस्ट सीरीज से जोड़कर देख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जब भी क्रीज पर उतरेगा शतक जड़ेगा।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें