ICC रैकिंग में विराट कोहली ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के 9वें क्रिकेटर बने
6 अगस्त,(CRICKETNMORE)। अपने टेस्ट करियर की 22वां शतक लगाने के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में नम्बर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली अपने करियर में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस क्रम में उन्होंने आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़ा है, जो बॉल टेम्परिंग के कारण प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं। स्मिथ दिसम्बर,2015 से ही नम्बर-1 टेस्ट बल्लेबाज थे, लेकिन कोहली ने पांच अंकों की बढ़त लेकर उन्हें दूसरे स्थान पर धकेलते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया।
इसके अलावा कोहली वनडे रैकिंग में भी नंबर 1 बल्लेबाज हैं। वह एक ही समय पर टेस्ट औऱ वनडे रैकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बनने वाले दुनिया के नौंवे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
कीथ स्टैकपोल (1972), सर विवियन रिचर्ड्स (1982, 1985-88), जावेद मिंयादाद (1989), ब्रायन लारा (1994-96), सचिन तेंदुलकर (1998, 2001-02), जैक कैलिस (2005), रिकी पोटिंग (2005-07), हाशिम अमला (2013) और अब विराट कोहली (2018) ने आईसीसी रैकिंग में यह खास मुकाम हासिल किया है।