विराट कोहली 32 रन बनाते ही बना देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया है ये कमाल

Updated: Wed, Nov 13 2019 09:37 IST
IANS

13 नवंबर,नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार (14 नवंबर) से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। मैच की शुरूआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से होगी। 

इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया है। 

 

अगर विराट कोहली इस मुकाबले में 32 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने 5000 रन पूर कर लेंगे। टेस्ट में भारत का कोई कप्तान इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है। कोहली ने बतौर कप्तान अब तक खेले गए 51 टेस्ट मैचों में 4968 रन बनाए हैं। 

बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 5000 या उससे ज्यादा रन अब तक दुनिया के सिर्फ 5 खिलाड़ी ही कर पाए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर,रिकी पॉटिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग शामिल हैं। 

कोहली अगर इस पूरी टेस्ट सीरीज में भी ये 32 रन बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर पाएंगे।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें