विराट कोहली का नया लुक हुआ वायरल, फैंस बॉबी देओल से कर रहे हैं तुलना

Updated: Mon, May 24 2021 22:34 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया लुक वायरल हो रहा है जो कि फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। अगर विराट कोहली को आपने पहले देखा हो तो वो अभी तक सिर्फ छोटे बाल और दाढ़ी में नजर आते थे लेकिन अब वायरल फोटो को देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

विराट के वायरल लुक में उनके लम्बे बाल और लम्बी दाढ़ी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कोहली का यह लुक काफी पसंद किया है और यही कारण है कि उनके लुक के ऊपर काफी मज़ेदार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय टीम मुंबई में अपना 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर रही है और इसी दौरान उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ है। इस फोटो को देखकर कई फैंस विराट की तुलना बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल से कर रहे हैं क्योंकि दोनों की दाढ़ी बिल्कुल एक जैसी नजर आ रही है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 18 जून को खेलने वाली है। इस महामुकाबले के बाद टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की चुनौती होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें