VIDEO: एलेस्टर कुक का हैरान करने वाले कैच कोहली ने लपका, जडेजा भी रह गए हैरान

Updated: Fri, Dec 16 2016 20:15 IST

16 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट पर 284 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के तरफ से जो रूट ने 88 रन और मोईन अली ने 120 रन बनाए। मोईन अली 120 रन बनाकर नॉट आउट हैं।

उमेश यादव की वाइफ बला की खूबसूरत है, जरूर देखें

आपको बता दे कि चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी ने कहर बरपाया और 3 विकेट झटके तो 1 विकेट इशांत शर्मा को मिला। आज पहले विकेट के रूप में एलेस्टर कुक आउछ हुए। एलेस्टर कुक ने आउट होने से पहले टेस्ट क्रिकेट में 11000 रन पूरे करने में सफल रहे। इंग्लैंड के तरफ से कुक टेस्ट क्रिकेट में 11000 रन बनानें वाले पहले बल्लेबाज बने।

VIDEO: लाइव मैच के दौरान कोहली से हुई गलती, भारत को भुगतना पड़ा सजा -ए - 5 रन

31 साल के कुक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर आ गए हैं। कुक अपना 140वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उनके नाम इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकार्ड दर्ज हैं। कुक के नाम 30 शतक हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रनों के मामलों में ग्राहम गूच दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 8,900 रन बनाए हैं। एलिस्टर कुक ने चेन्नई टेस्ट की पहली ही गेंद पर रचा बड़ा इतिहास

आज कुक हालांकि केवल 10 रन ही बना पाए। कुक को रवींद जडेजा ने कप्तान विराट कोहली के हाथो स्लिप में आउट किया। कुक का कैच कोहली ने शानदार ढ़ंग से लिया।

यहां देखिए वीडियो

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें