धोनी की आलोचना करने वालों को कोहली ने सुनाई खरी खोटी, फैन्स के लिए बड़ी खबर

Updated: Fri, Jul 07 2017 19:33 IST

7 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत कीम टीम अब 9 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 मैच खेलेगी। भारत ने वेस्टइंडीज के 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3- 1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया था। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भी कोहली एंड कंपनी के लिए आई बुरी खबर

मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कोहली ने धोनी के बारे में कहा कि" आप केवल एक मैच को लेकर किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंच सकते हैं। धोनी ने सिर्फ एक मैच में गेम को फिनिश करने में असफल रहे तो ये नहीं समझ लेना चाहिए कि अब उस खिलाड़ी में वो बात नहीं रही।

कोहली ने धोनी का बचाव करते हुए कहा कि मैच के दौरान आप कैसी पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। यदि पिच पर कम बाउंस है तो यकिकन आपको डिफेंस क्रिकेट खेलना होता है। ऐसा हर किसी से साथ होता है जो की इसमें अचरच होने की कोई बात नहीं है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भी कोहली एंड कंपनी के लिए आई बुरी खबर

धोनी के बारे में कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा धोनी के साथ पहली दफा हुआ है जब धोनी रन रोटेट करने में असफल रहे हैं।  गौरतलब है कि पिछले कुछ मैचों से धोनी की बल्लेबाजी का ग्राफ नीचे की तरफ गिरा है।

मसलन चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भी अहम मैच में धोनी जल्दी आउट हो गए थे तो वहीं दूसरी ओर आईपीएल 2017 के दौरान भी अहम मैचों में धोनी रन बनानें में नाकामयाब रहे थे। ऐसे में धोनी को लेकर कोहली का ऐसा बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि धोनी भारतीय टीम में इस समय कितने अहम हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भी कोहली एंड कंपनी के लिए आई बुरी खबर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें