WATCH: 'बहन को तू कहकर बुलाते थे विराट', जब हुई जमकर पिटाई तो फिर 'आप' कहना कर दिया शुरू

Updated: Tue, Dec 26 2023 12:24 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ना सिर्फ खेल के लिए अपने पैशन के लिए जाने जाते हैं बल्कि अपने परिवार को हमेशा अपने दिल के करीब रखने के लिए भी जाने जाते हैं। अपने पिता को खोने के बाद, कोहली और उनके भाई-बहनों ने ही एक दूसरे को संभाला। विराट अपनी बड़ी बहन भावना कोहली ढींगरा से काफी करीब रहे और भावना से ही जुड़ा एक किस्सा विराट ने शेयर किया है जिसके बारे में सुनकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे।

विराट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन के दिनों का एक किस्से सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक बार तू कहने पर उनकी बहन ने उनकी कैसे पिटाई कर दी थी। विराट ने इस किस्से के बारे में बताते हुए कहा, “मेरी बहन ने मुझे बहुत मारा, बहुत मारा, बहुत मारा है। मैं ना 'तू' करके बात करता था, मेरे को तू करके बात करने की आदत थी। पता नहीं, एक दिन दीदी को पता नहीं क्या गुस्सा चढ़ गया, तब उन्होंने मुझे ऐसा मारा, मेरे मुंह से ता निकलना ही बंद हो गया उसके बाद मेरे मुंह से, 'आप' ही निकलता था, 'आप कैसे हो, आप क्या कर रहे हो'।"

विराट कोहली ने आगे एक और मजेदार घटना साझा की और कहा, “मैं ना, शादी वगेरह में जाता था देखता था लोग नोट उड़ा-उड़ा के नाचते हैं, बड़ा मजा आता है लोगों को। तो कोई घर पे आया हुआ था, तो उन्होंने मुझे 50 रुपए दिए और कहा कि ये ले जा सामान लेके आजा, पता नहीं मुझे क्या कीड़ा चढ़ाकर इतनी एक्साइटमेंट हो गई 50 रुपए देख के, मैंने उसके छोटे-छोटे टुकड़े किए, घर से अलग जाके, सीढ़ियों से नीचे जाके मैंने जा के उड़ा दिये, बड़े सारे टुकड़े उड़े, मैं उसके नीचे नाच के आ गया, मैंने सामान ही नहीं लिया।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @Virat Kohli (@virat_kohli_era__18)

Also Read: Live Score

चूंकि वीडियो विराट कोहली के इंस्टाग्राम फैन पेज पर साझा किया गया था, ये तेजी से वायरल हो गया और 2 मिलियन से अधिक बार देखा गया। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं और कई तरह के मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। वहीं, अगर इन सबसे हटकर क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली आज यानि 26 दिसंबर के दिन एक्शन में दिखने वाले हैं क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच आज से खेला जाना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें