साल 2017 के अंत में विराट कोहली के लिए बुरी खबर, आईसीसी रैकिंग में छिना नंबर 1 का ताज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Virat Kohli slip to third place in the ICC T20I ranking ()

25 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से आईसीसी टी20 रैकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज का ताज छिन गया है। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बन गए है।  

उनके बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुईस हैं। जबकि कोहली गिरकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा के साथ हाल ही में शादी के बंधन में बंधे विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ हुई तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। जिसका नुकसान उन्हें रैंकिग में उठाना पड़ा है। कोहली 824 पॉइंट्स से गिरकर 776 पॉइंट्स पर पहुंच गए हैं।

 

हालांकि पहले नंबर पर काबिज फिंच उनसे 8 पॉइंट्स और लुईस सिर्फ 4 पॉइंट्स ही आगे हैं। क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत

इसके अलावा टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल औऱ रोहित शर्मा को भी रैंकिग में बड़ा इजाफा हुआ है। राहुल 23 स्थान की छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में उन्होंने 154 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। 

वहीं हिटमैन रोहित 6 स्थान के फायदे के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

बता दें कि विराट कोहली वनडे रैकिंग में पहले औऱ टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें