कोहली को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहिए : विव रिचर्ड्स

Updated: Sun, Feb 08 2015 21:28 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 24 जनवरी (CRICKETNMORE) । वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज विरोट कोहली को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए।


जरूर पढ़ें ⇒ बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भेजा अल्टीमेटम


कोहली ने ट्राई सीरीज  में पहले दो मैचों में क्रमश: 9 और 4 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें चौथे नंबर पर उतारने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इससे उन्हें पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने का मौका मिलता है। रिचर्ड्स ने कहा, मेरा मानना है कि किसी भी बल्लेबाज के लिए चौथा नंबर सही है। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया की इन उछालभरी पिचों पर ऐसे कुछ बल्लेबाज होंगे, जो ज्यादा देर शुरूआत में नहीं टिक सके। ऐसे में चौथे नंबर पर विराट का उतरना सही है, ताकि वह किसी भी स्थिति में दबदबा बना सकें।

आक्रामक बल्लेबाजी के मुरीद रिचर्ड्स ने एक बार कहा था कि उन्हें विराट में अपनी छवि नजर आती है। कोहली की तुलना ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से भी की जाती है। रिचर्ड्स ने कहा, लोग हमेशा कहते हैं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए। लेकिन बाहर से इसका आकलन करना कठिन है, चूंकि आपको टीम स्थिति के बारे में पता नहीं होता।

उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विकेट जल्दी गिरते हैं और तीसरे नंबर पर विराट का उतरना जोखिम भरा हो सकता है। चौथे नंबर पर वह बेहतर स्थिति में रहेंगे और टीम की जरूरत के मुताबिक खेल सकेंगे।

(CRICKETNMORE)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें