एशिया कप में भारत के पहले मैच से पहले कोहली ने टीम इंडिया को इस तरह से दी शुभकामनाएं, जानिए

Updated: Tue, Sep 18 2018 14:56 IST
Twitter

18 सितंबर। एशिया कप के अपने पहले मैच में आज मौजूदा विजेता भारत का सामना दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हांगकांग से होगा।

हांगकांग की टीम भारत के मुकाबले में कमजोर टीम है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश वनडे में अपनी लय हासिल करने की होगी। भारत हालांकि अपने विपक्षी को किसी भी तरह से हल्के में लेने की कोशिश करने से बचना चाहेगा। 

टूर्नामेंट में भारत की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है। नियमित कप्तान विराट कोहली को चयनकर्ताओं ने आराम देने का फैसला किया है।

भले ही विराट कोहली इस समय आराम फरमा रहे हैं लेकिन एशिया कप में भारत के मैच से पहले कोहली ने ट्विट कर टीम इंडिया को सीरीज के लिए शुभकामनाएं दी है।

PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

विराट ने टीम इंडिया को एशिया कप सीरीज के लिए ऑल द बेस्ट कहा है। भारत की टीम हांगकांग के खिलाफ मैच के अगले ही दिन पाकिस्तान के खिलाफ सुपरहिट मुकाबला खेलेगी।

फैन्स भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें