आईपीएल 2017 में वापसी को लेकर विराट कोहली ने दिया हैरानी भरा बयान, वापसी पर संशय बरकरार

Updated: Thu, Apr 06 2017 17:31 IST

6 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि जब तक वह 120 प्रतिशत फिट नहीं हो जाते तब तक मैदान पर वापसी नहीं करेंगे। कोहली ने कहा कि आईपीएल में खेलने से पहले अभी उनका लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट होना है।

आईपीएल के ओपनिंग मैच के दौरान संजय मांजरेकर से बातचीत के दौरान कोहली ने कहा “ मेरी प्राथमिकता भारतीय क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी है। मैं कोई जोखिम नहीं लेना चाहता हूं। " “मैंने वापसी के लिए कोई तारीख नहीं की है औऱ मैं तभी वापसी करूंगा जब 120 प्रतिशत फिट हो जाउंगा। लेकिन मैं जल्द से जल्द वापसी करना चाहता हूं।“ कोहली कंधे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए चौथे टेस्ट मैच नें नहीं खेल पाए थे।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

बीसीसीआई ने पुष्टि की थी कोहली अप्रैल के दूसरे हफ्ते में आईपीएल में वापसी करेंगे। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब विराट कोहली पिछले 9 सालों आईपीएल में आरसीबी के लिए नहीं खेले। उनकी उपस्थिति में बेंगलौर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें