आखरी टेस्ट मैच नहीं खेलने को मिला, दुख रहेगा: विरेंद्र सहवाग

Updated: Sun, Nov 01 2015 07:43 IST

1 नवंबर, नई दिल्ली (Cricketnmore)। एक अखबार में छपी खबर के अनुसार क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विरेंद्र सहवाग ने अपनी दिल की बात बताते हुए कहा कि उन्हें विदाई मैच खेलने का मौका नहीं मिला जिसका मलाल उन्हें हमेशा रहेगा। अखबार में आगे लिखा है कि सहवाग ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि संन्यास लेने के फैसले से पहले मैनें चयनकर्ताओं से बात कि थी कि मुझे दिल्ली टेस्ट खेलने दें लेकिन चयनकर्ताओं ने मेरे आग्रह को स्वीकार नहीं किया।

सहवाग ने आगे कार्यक्रम में इस बात को लेकर काफी निराशा व्यक्त की औऱ कहा कि जो खिलाड़ी 12- 13 साल देश के लिए खेलता है क्या उस खिलाड़ी को विदाई मैच नहीं मिलना चाहिए।

गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को दिल्ली में टेस्ट मैच खेला जाना है। सहवाग ने आगे ये भी कहा कि ये प्रश्न सिर्फ मेरा नहीं हर एक खिलाड़ी का है जो संन्यास लेता है उनको विदाई मिलनी चाहिए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें