वीरेंद्र सहवाग ने इस श्रीलंकन गेंदबाज की ट्विटर पर जमकर लगाई क्लास

Updated: Tue, Aug 16 2016 17:45 IST

16 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से उनके करियर के दौरान विरोधी टीम के बल्लेबाज बहुत खौफ खाते थे। विपक्षी टीम के गेंदबाज उनसे बचने के तरीके खोजते थे चाहे उन्हें इसके लिए कुछ भी करना पड़े। साल 2010 में वीरेंद्र सहवाग को शतक लगाने से रोकने के लिए श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज सूरज रणदीप ने भी कुछ ऐसा किया था जिसकी चौतरफा आलोचना हुई थी। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

6 साल पहले आज के ही दिन हुई इस विवादित घटना को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर सूरज रणदीव को ट्रोल किया है। 

श्रीलंका की मेजबानी में भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज का आयोजन किया गया था।  जरूर पढ़ें: पाकिस्तान के कप्तान का बड़ा बयान, सुनकर विराट कोहली हो जाएंगे आग बबूला

16 अगस्त 2010 को दांबुला में भारत और श्रीलंका के बीच इस ट्राई सीरीज का तीसरा मुकाबला हुआ था जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद श्रीलंकन टीम 46.1 ओवर मे कुल 170 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग की शानदार पारी की बदौलत भारत ने मुकाबले पर आसानी से कब्जा कर लिया था। जरूर देखें: स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती लैंगर की हॉट और ग्लैमरस वायरल तस्वीरें को देखकर खो जाएगें आप

सहवाग 100 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद नाबाद 99 रन पर खेल रहे थे। 35वें ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 170 रन था। भारत को जीत और सहवाग को अपना शतक पूरा करने के लिए केवल 1 रन की जरूरत थी।  ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया खास तोहफा, जीत लिया भारतवासियों का दिल

लेकिन श्रीलंका की तरफ से 35वां ओवर करने आए सूरज रणदीव ने सहवाग को शतक रोकने के लिए कुछ ऐसा किया था जो खेल भावना के खिलाफ था। रणदीप ने जानबूझकर अपने ओवर की चौथी गेंद नो बॉल फेंक दी, जिसपर नाबाद 99 रन पर खेल रहे वीरू ने छक्का जड़ दिया।  अंपायर द्वारा नो बॉल करार देने के बाद भारत मुकाबला तो जीत गया लेकिन सहवाग अपने शतक से चूक गए।  

इस मैच में श्रीलंका के स्पिनर सूरज रणदीव को जानबूझकर नो बॉल फैंकने के कारण 2 वन मैचों का बैन झेलना पड़ा। 
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें