हैदराबाद की धीमी बैटिंग पर फूटा सहवाग का गुस्सा, बिना नाम लिए मनीष पांडे पर साधा निशाना

Updated: Mon, Apr 12 2021 15:04 IST
Cricket Image for हैदराबाद की धीमी बैटिंग पर फूटा सहवाग का गुस्सा, बिना नाम लिए मनीष पांडे पर साधा न (Image Source: Google)

मनीष पांडे (नाबाद 61) और जॉनी बेयरस्टो (55) रन की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के तीसरे मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

सनराइजर्स हैदराबाद की इस हार के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने कई सवाल उठाए हैं। सहवाग ने बिना नाम लिए मनीष पांडे को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि सिर्फ अपने आंकड़े बेहतर करने वाले खिलाड़ियों से टीम को ही नुकसान होता है।

सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, “वो टीमें हमेशा संघर्ष करेंगी, जिनमें सिर्फ अपने आंकड़ों को बेहतर करने वाले बल्लेबाज खेलेंगे वो भी बिना रफ्तार बदले ज्यादा ओवर खेलते रहेंगे। इसके चलते बड़े शॉट लगाने वाले हिटर्स और फिनिशर्स को खेलने के लिए कम गेंदें मिलती हैं और उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं। पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था और ऐसी टीमें हमेशा मुश्किल में ही रहेंगी।”

आपको बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम मनीष पांडे के 44 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 और बेयरस्टो के 40 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी। नाइट राइडर्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए, जबकि शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें