विवियन रिचर्डस ने की वेस्टइंडीज टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर की सराहना
सेंट जॉन (एंटिगा), 20 सितंबर | दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस ने जेसन होल्डर को टेस्ट कप्तान बनाए जाने के फैसले की सराहना की। रिचर्डस ने कहा कि 23 वर्षीय खिलाड़ी को उनकी टीम का सम्मान मिलना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।
सीएमसी के अनुसार, रिचर्डस ने इस विचार को भी नकारा कि होल्डर को कप्तान बनाने की जल्दबाजी की जा रही है और वह इसके लिए अनुभवहीन हैं।
रिचर्डस ने शनिवार को कहा, "मैंने सुना कि वह इस जिम्मेदारी को निभाने की दृष्टि से अभी कम उम्र के हैं, लेकिन इस जिम्मेदारी के लिए यही सबसे सही उम्र है।"उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि इस खिलाड़ी में प्रतिभा है, और निश्चित रूप से वह एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं। आपने ड्रेसिंग रूम में आपके साथी खिलाड़ियों से मिलने वाले सम्मान के बारे में सुना होगा, यह काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जब आपको सम्मान मिलता है, तो काफी अच्छा लगता है।"
रिचर्ड्स ने कहा कि होल्डर ने अपने खेल में विशेष तौर पर अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है। हालांकि, उन्होंन यह भी कहा कि समय ही होल्डर की कप्तानी का सबसे बड़ा निर्णायक होगा।
रिचर्डस ने 50 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने 27 मैच जीते और केवल आठ मैचों में टीम को हार मिली।
(आईएएनएस)