वीवो आईपीएल 2017 में किया गया बड़ा बदलाव, क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी

Updated: Fri, Mar 31 2017 17:58 IST
आईपीएल 2017 ()

मुंबई, 31 मार्च | दर्शकों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से करीबी तौर पर जोड़ने के लिए शुरू की गई पहल वीवो आईपीएल फैन पार्क अब लीग के 10वें संस्करण के लिए और भी बेहतर और बड़ा बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

बीसीसीआई ने बताया कि पांच अप्रैल से शुरू हो रहे 10वें संस्करण के लिए वीवो आईपीएल फैन पार्क की पहल अब 32 शहरों तक जा पहुंची है। इससे पहले, 2015 में शुरू की गई इस पहल ने देश के केवल 16 शहरों में ही प्रवेश किया था और अब यह बढ़कर 14 अन्य शहरों तक जा पहुंची है, जिसमें भुवनेश्वर, बरेली, कोच्चि, लुधियाना, तुमकुर, नागेरकोइल, शिमला और शिलोंग जैसे शहर शामिल हैं। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

इन सभी शहरों के प्रत्येक स्थल में आईपीएल के मैचों के लाइव प्रसारण के लिए बड़े टीवी स्क्रीन लगाए जाएंगे, जिसमें दर्शकों को स्टेडियम में बैठे हुए मैच को देखने जैसा अनुभव प्राप्त होगा। इन स्थलों पर प्रवेश नि:शुक्ल होगा।  पिछले साल इस प्रकार के फैन पार्को के जरिए करीब 3,00,000 प्रशंसकों ने आईपीएल के लाइव मैचों का आनंद लिया था। इसके तहत, 10वें संस्करण के लिए इस पहल के और भी सफल होने की आशा जताई जा रहा है। वीवो आईपीएल फैन पार्क-2017 का पहला सीजन पांच अप्रैल को गुवाहाटी, मथुरा, औरंगाबाद और मैसूर से शुरू होगा। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें