वोग्स और मार्श ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में करी रिकॉर्ड साझेदारी

Updated: Sat, Dec 12 2015 13:20 IST

होबार्ट, 12 दिसम्बर | आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स और शॉन मार्श ने वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुए पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को चौथे विकेट के लिए 449 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर कीर्तिमान स्थापित किया है। वोग्स ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में (269 नाबाद) और मार्श (182) के नाम टेस्ट क्रिकेट में यह छठी सबसे बड़ी साझेदारी करी।


दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले तो रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क की पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में बनाई गई 352 रन की साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद 1934 में डॉन ब्रैडमैन और बिल पोन्सफोर्ड द्वारा इंग्लैंड में बनाई गई 352 रन की साझेदारी को पार किया। इससे आगे बढ़ते हुए दोनों बल्लेबाजों ने डॉन ब्रैडमैन और सिज बार्न्‍स के सात दशक पुराने 405 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने इंग्लैंड में 1946-47 में बनाया था। इसके अलावा वेस्टइंडीज गेंदबाजों को आसानी से खेलते हुए दोनों ही बल्लेबाजों ने श्रीलंका के महेला जयावर्धेने और थिलन समरविरा के 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ चौथे विकेट के लिए बनाए गए 437 रन के रिकॉर्ड को भी धराशायी कर दिया।

दोनों बल्लेबाजों के बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 583/4 विकेट पर पारी घोषित कर दी थी। आस्ट्रेलिया का यह 2003 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने 2003 में ब्रिजटाउन में 605/9 का स्कोर बनाया था।

पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 212 रन से हरा दिया।

Pic- Twitter

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें