भारत में ऑस्ट्रेलिया को हराने का दम : वीवीएस लक्ष्मण
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वी.वी.एस. लक्ष्मण ने बुधवार को कहा कि 12 जनवरी से शुरू हो रहे एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने का दम रखती है। लक्ष्मण ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय टीम संतुलित है और ऐसे में वह घरेलू परिस्थितियों में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा सकती है।
लक्ष्मण ने कहा, "भारत में ऑस्ट्रेलिया को हराने का दम है, खास तौर पर ऐसे में जब ऑस्ट्रेलिया के पास माइकल क्लार्क और मिशेल जॉन्सन जैसे खिलाड़ी नहीं हैं, और फिर मिशेल स्टार्क के चोटिल होने से यह टीम कमजोर हुई है।"
लक्ष्मण ने कहा कि इस सीरीज में विराट कोहली की भूमिका काफी अहम होगी, क्योंकि वह टीम में आक्रामकता के परिचायक हैं।
बकौल लक्ष्मण, "ऑस्ट्रेलिया में आक्रामक खेल कर ही जीता जा सकता है, और फिर विराट से ज्यादा आक्रामक खिलाड़ी भारतीय टीम में और कोई नहीं है। विराट को बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।"
भारतीय टीम 12 जनवरी से 31 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। वह इस दौरान पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 12 जनवरी को पर्थ में शुरू होने वाले एकदिवसीय मैच के साथ होगी।
एजेंसी